भारत के विद्युत मोहन - युवा पृथ्वी चैम्पियन 2020
भारत के एक युवा इंजीनियर विद्युत मोहन को संयुक्त राष्ट्र के युवा पृथ्वी चैम्पियन-2020 पुरस्कार से नवाज़ा गया है. विद्यु मोहन ने खेतीबाड़ी के अपशिष्ट यानि कूड़े कचरे को जलाने के बजाय उससे फिर से इस्तेमाल किये जाने वाले पदार्थ बनाने की तकनीक ईजाद की है, जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ, पराली जलाने से प्रदूषण की समस्या का भी निदान होगा.